Business idea:यह बिज़नस कर देगा पैसों की बारिश देगा मोटा मुनाफा

By | June 8, 2024

आजकल लोग जिम जाते हैं वर्कआउट करते हैं। तो उस वजह से लोग नॉर्मल पजामा पहन के नहीं जाते हैं। वह एक प्रॉपर ड्रेस पहन के जाते हैं। कहीं भी जाते हैं तो इस रीजन की वजह से यह एक बहुत ही डिमांडेड बन चुका है।

हाइ डिमांड:

डिमांड किस तरह के ट्रैक सूट की आ रही है कैसे उसको आपको बनाना है लोग किस टाइप का पहन रहे हैं कुछ दिमाग को आप को पकड़ना है कि क्या हो रहा है जो डिमांड के अकॉर्डिंग आपको आगे सप्लाई करना है। प्राइस आपको किस तरह से सेट करना है कहां पर आपको कैसे प्राइस रखने हैं कौन सी क्वालिटी के कौन से प्राइस रखने हैं कौन से प्राइस रखने हैं। यह सारी चीजें ध्यान में रखना बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है। कस्टमर सर्वे भीआपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट है आपको रजनी से सर्च करनी पड़ेगी। अगर आप इन सब चीजों का ध्यान रखते हो तो आप इसीलिए अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो बिना किसी दिक्कत के।

रो मटेरियल ( Row Material ):

तो अब बात कर लेते हैं कि यहां पर रॉ मैटेरियल कौन से यूज होंगे तो यहां पर आपको फैब्रिक (पॉलिस्टर, कॉटन इत्यादि) जो भी फैब्रिक आप यूज़ करना चाहते हो। जीप ,बटन, इलास्टिक, स्विम के थ्रेड्स पैकेजिंग मैटेरियल एंड अदर मटेरियल यह सारे रो मैटेरियल्स आपको चाहिए होंगे। ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो।

कोण सी मशीन चाहिए:

आपको बता दें कि इसमें आपको किन मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी। यहां पर आपको फैब्रिक इंस्पेक्शन मशीन। मोटराइज्ड फैब्रिक कटिंग मशीन। ओवरलॉक स्टिचिंग मशीन विद मोटर। स्विंग मशीन विद मोटर। रिब कटिंग मशीन विद मोटर। गारमेंट वॉशिंग मशीन। हाइड्रोएक्सट्रैक्टर। ड्राइंग टंबलर। वॉशरूम ट्रॉली। इलेक्ट्रिक क्लॉथिंग्स स्ट्रीमर। तो यह सारी मशीन से आपको चाहिए होंगी। जिससे आप इजीली ट्रैक सूट बना सकते हैं इतनी सारी मशीन के साथ आपको वर्कर्स की जरूरत पड़ेगी। लेकिन ज्यादा वर्कर्स की जरूरत आपको यहां पर नहीं पड़ेगी । सिर्फ मशीनों की सफाई और थोड़ा बहुत काम जो हाथ से किया जाएगा बाकी सारी चीजें मशीन अपने आप हैंडल कर लेगी।

| यह पढ़ें: 3000 से 4000 रोजा कमाओ

इन्वेस्टमेंट कितनी होगी:

अब बात कर लेते हैं कि इसमें इन्वेस्टमेंट कितनी आएगी क्योंकि इसमें कुछ मशीनरी ऑटोमेटिक है। तो उनके प्राइस थोड़े ज्यादा होते हैं। अगर हम अंदाजा लगाएं तो इसकी इन्वेस्टमेंट लगभग ₹800000 से 1000000 रुपए तक आती है। क्योंकि इसमें कुछ मशीनें ऐसी भी होती है जिनकी कैपेसिटी ज्यादा होती है तो उनके प्राइस थोड़े ज्यादा होते हैं ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए गवर्नमेंट आपको सपोर्ट दे रही है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आप यह काम शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको कोई खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कस्टमर्स टारगेट कैसे करें :

यहां पर बात करते हैं आपके टारगेट कस्टमर्स कौन हैं। यहां पर आप होलसेलर जिनको आप इजीली सेंड कर सकते हो। रिटेलर्स भी आपको मिल सकते हैं। इसके बाद मॉल्स में आप ट्राई कर सकते हो। अगर आपकी खुद की शॉप है तो वहां पर आप यह प्रोडक्ट डिस्प्ले कर सकते हो। सुपर मार्केट में भी आप ट्राई कर सकते हो। लोकल शॉप्स जो बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है लोकल शॉप से जो आपके अंदर हैं उनको आप डायरेक्ट सेल कर सकते हो और ऑनलाइन साइट्स भी आप ट्राई कर सकते हो। बहुत सारी ऑनलाइन चाहिए जहां पर यह मटेरियल सेल होते हैं। क्योंकि ऐसी जगह पर लोग मटेरियल देखते हैं कि मैं तेरी अल कौन सा यूज हो रहा है। तो आप ट्राई कर सकते हैं इन सब जगह पर जहां पर आपको कस्टमर बेस मिल सकता है।

मार्केटिंग स्ट्रेटजी क्या होगी :

आप मार्केटिंग स्ट्रेटजी कैसे यूज कर सकते हो। तो पब्लिसिटी / एडवरटाइजमेंट, डिजिटल, टेलीविजन मार्केटिंग, इन पर्सन मार्केटिंग, डायरेक्ट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग ‌ तो यह सारी मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस को यूज कर सकते हो। इन सब चीजों के थ्रू आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने ला सकते हो जिससे आपकी मार्केटिंग में हेल्प होगी।

यह व्यवसाय आपको एक बहुत अच्छी इनकम दे सकता है अगर अंदाजा लगाएं तो तो यह व्यवसाय आपको 45 लाख रुपए से 5000000 तक का मुनाफा दे सकता है। और छोटे व्यवसाय के लिए हमारे होम पेज पर विजिट करें और सारे स्मॉल बिजनेस आईडियाज पढ़ें।

यह पढ़ें:

टॉप 10 प्रोटीन डाइट , जो हर आदमी के लिए जरयरी हैं

10 Small Business Ideas:10 से 15 हज़ार से शुरू करें 3000-4000 हर दिन कमाएं।

One thought on “Business idea:यह बिज़नस कर देगा पैसों की बारिश देगा मोटा मुनाफा

  1. Pingback: ब्रेड फैक्ट्री कैसे शुरू करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *